यमुना नदी में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, हरियाणा सरकार को जारी किया नोटिस
punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 03:28 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): यमुना नदी के प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को स्वत: संज्ञान लिया है। दिल्ली जल बोर्ड की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार और सेंट्रल प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को नोटिस जारी किया है।
यमुना नदी के प्रदूषण को लेकर दिल्ली जल बोर्ड का आरोप था कि हरियाणा से गंदा पानी आ रहा है, पानी में अमोनिया की मात्रा ज्यादा है। जिससे कैंसर फैलने का खतरा है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पूरी यमुना नदी में प्रदूषण पर हम स्वतः संज्ञान ले रहे हैं। कोर्ट ने हरियाणा सरकार से मंगलवार को जवाब मांगा है। मंगलवार को ही अगली सुनवाई तय की है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया
