NEET परीक्षा की तरह HCS भर्ती में धांधली...एक लाइन में बैठे कई अभ्यर्थी हुए चयनित, सुरजेवाला का सरकार पर आरोप

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 06:53 PM (IST)

कैथल(जयपाल): HCS भर्ती और NEET परीक्षा पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा HCS भर्ती और NEET परीक्षा में क्रमबद्ध उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने HCS भर्ती से SC-BC युवाओं को जानबूझकर वंचित करने का आरोप लगाते हुए कहा इस मामले पर भाजपा मौन साधे हुए हैं।  सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा से बाहर के लोगों की भर्ती छिपाने के लिए भाजपा सरकार षडयंत्रकारी तरीके से चयनित HCS अधिकारियों की ‘संख्या’, ‘सूची’ व ‘पता’ नहीं बता रही है।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कैथल किसान भवन से प्रेसवार्ता करते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला। सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर एचसीएस भर्ती में एससी बीसी युवाओं को वंचित रखने का आरोप लगाया है।   

सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने 2023 HCS भर्ती में 121 पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन दिया था। इसमें 87,000 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया। 1,706 अभ्यर्थियों ने HCS मेन एग्ज़ाम पास किया। 275 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। 14 जून, 2024 को उपरोक्त 275 अभ्यर्थियों के अंक जारी कर दिए गए, लेकिन आज तक सेलेक्ट हुए HCS अधिकारियों की ‘‘सूची’’ व ‘‘संख्या’’ नहीं बताई जा रही। सेलेक्ट हुए HCS अभ्यर्थियों का पूरा पता भी नहीं बताया जा रहा, ताकि यह मालूम ही न चल सके कि कितने हरियाणा के रहने वाले हैं और कितने हरियाणा के बाहर से हैं। HCS भर्ती प्रक्रिया में उठ रहे सवालों का भी जवाब सरकार द्वारा नहीं दिया जा रहा। 

PunjabKesari

PunjabKesari

HCS भर्ती में घालमेल पर सुरजेवाला का तर्क

1. HCS मेन एग्ज़ाम में एक सीरीज़ में बैठे, यानी एक कमरे में आगे-पीछे बैठे व साथ-साथ इंटरव्यू हुए अनेकों अभ्यर्थियों की सलेक्शन हो गया (नोट - क्योंकि भाजपा सरकार सलेक्शन सूची जारी नहीं कर रही, इसलिए 275 इंटरव्यू में बैठे अभ्यर्थियों में से 345 अंक (जनरल कैटेगरी) पाने वाले अभ्यर्थी की HCS में सलेक्शन हुई है, यह मानकर हमने सूची तैयार की है)।

सीरीज वाईज़ सेलेक्टेड उम्मीदवारों का रोल नंबर

2311, 2313, 2314, 2317, 2318, 2322, 2325, 2329, 2330, 2332, 2333, 2335, 2338, 2342, इसके अलावा 2301, 2302, 2304 भी चयनित हैं।  

वहीं उन्होंने नीट एग्ज़ाम में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें भी 8 टॉपर एक दूसरे के आगे-पीछे बैठे पाए गए हैं। इसी प्रकार HCS एग्ज़ाम में एक दूसरे के आगे-पीछे बैठकर पहले एग्ज़ाम पास कर लेना तथा फिर साथ-साथ इंटरव्यू के बाद सबसे ज्यादा अंक लाकर HCS में सलेक्ट हो जाना अपने आप में सवालिया निशान व गंभीर शंकाएं पैदा करता है। सरकार इसका जवाब क्यों नहीं दे रही।   

2. 15 जून, 2024 को SC-BC के अभ्यर्थियों को लेकर हमने निम्नलिखित सवाल खड़े किए थेः-

(i) SC आरक्षित 31 पदों में से 9 पद खाली क्यों छोड़ दिए। 

(ii) 2022 HCS भर्ती में भी SC आरक्षित 20 पदों में से 14 पद खाली क्यों छोड़ दिए गए थे?

(iii) BC (A) के 19 आरक्षित पदों में 19 ही लोग बुलाकर 19 ही सलेक्ट कैसे कर लिए? 3 गुना BC (A) के बच्चों को क्यों नहीं बुलाया गया।

(iv) 2022 HCS भर्ती में भी इसी प्रकार 10 BC (A) के पदों में से 7 खाली क्यों रह गए थे।

(v) BC (B) श्रेणी में 7 आरक्षित पदों पर 8 बच्चों को इंटरव्यू के लिए बुलाकर उन्हीं में से 7 को भर्ती क्यों किया गया? पदों के अनुपात में 3 गुना बच्चों को इंटरव्यू के लिए क्यों नहीं बुलाया गया?

(vi) 2022 HCS भर्ती में BC (B) के 5 पदों में से 4 पद खाली क्यों छोड़ दिए गए?

3. कांग्रेस नेता ने कहा कि SC, BC (A), BC (B) के पद ही नहीं भरे जा रहे या तीन गुना कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए बुलाए ही नहीं जा रहे, वहां जनरल कैटेगरी में हरियाणा से बाहर के चहेतों की भर्ती अब आम बात बन गई है।

इसी वजह से भाजपा सरकार न तो सलेक्टेड HCS कैंडिडेट्स की संख्या बता रही और न ही उनकी सूची दे रही है। यही नहीं सेलेक्टेड कैंडिडेट्स का पता तक नहीं बता रही है। इससे साफ पता चलता है कि लीपा-पोती से हर बाहर के कैंडिडेट की भर्ती हुई होगी, इसलिए सलेक्टेड HCS अधिकारियों की ‘संख्या’, ‘सूची’ और ‘पता’ नहीं बताया जा रहा है।

 पहले भी भाजपा सरकार हरियाणा से बाहर के लोगों की भर्ती करती रही हैः सुरजेवाला

• असिस्टैंट प्रोफेसर, पॉलिटिकल साईंस में 18 पदों में 11 हरियाणा से बाहर के कैंडिडेट्स भर्ती किए गए।

• एसडीओ इलेक्ट्रिकल में 80 में से 78 हरियाणा से बाहर के कैंडिडेट सलेक्ट किए गए। 

• एसडीओ इलेक्ट्रिकल भर्ती में दोबारा 99 में से 77 हरियाणा से बाहर के कैंडिडेट नियुक्त किए गए। 

• टेक्निकल लेक्चरर ग्रुप बी में 157 में से 103 हरियाणा से बाहर के कैंडिडेट नियुक्त किए गए। 

• HCS 2017 में एक तिहाई (1/3rd) हरियाणा से बाहर के कैंडिडेट थे।

• HPSC डिस्ट्रिक्ट हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के 26 पदों में से 12 हरियाणा से बाहर के नियुक्त किए गए। 

• HCS 2022 में BDPO के 7 पदों में से 4 हरियाणा के बाहर से नियुक्त किए गए। 

अंत में सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार इन वालों का जवाब क्यों नहीं दे रही है। वक्त की मांग है कि भाजपा सरकार HCS में भारी अनियमितताओं पर स्पष्ट जवाब दे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static