कांग्रेस कार्य समिति का ऐलान, सुरजेवाला-सैलजा व दीपेंद्र को मिली अहम जिम्मेदारी
punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 04:44 PM (IST)

दिल्ली(कमल कंसल): लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय कार्य समिति का ऐलान किया है। 39 मेंबर्स की इस कमेटी में सोनिया, राहुल, प्रियंका शामिल हैं। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (90) को भी कमेटी में बरकरार रखा गया है।
कांग्रेस द्वारा जारी इस लिस्ट में हरियाणा से कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला व हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया का नाम शामिल है। वहीं बता दें कि सचिन पायलट का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। राजस्थान से 6 नेताओं को कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्य समिति में जगह दी गई है। लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम नहीं है।
बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की इस नई टीम में कांग्रेस के जी 23 के कई नेताओं को शामिल किया गया है। इनमें शशि थरूर समेत कई नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जी 23 के नेता कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव समेत कई असहमतियों को लेकर बगावत पर उतर आए थे। जिसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल थे।
वहीं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को परमानेंट इनवाइटी में शामिल किया गया है। इस लिस्ट में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। इसके साथ ही कन्हैया कुमार को प्रभारी बनाया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)