Karnal News: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से मिले दीपेंद्र हुड्डा, बोले- बहुत बड़ी क्षति हुई...
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 06:19 PM (IST)

करनालः जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पर मिलने आज कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुत बड़ी क्षति हुई है। हर देशवासी की आत्मा को जैन झंझोड़कर रख दिया है। ऐसी घिनौनी वारदात हुई है। हमारी ओर से सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हैं।
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस घटना में हमारे हरियाणा के करनाल के लाल जिनका पूरा जीवन अर्जित किया। विनय नरवाल का जीवन उपलब्धियां से भरा जीवन था। आज हम सब निःशब्द है फिर भी हमें विश्वास है देश जवाब जरूर देगा। उन्होंने कहा कि इस वारदात को अंजाम देने वाले आंतकियों की जड़ तक पहुंचकर इन्हें जरूर जवाब दिया जाएगा। हमें पूरा विश्वास है। किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा। जैसी वारदात की है वैसा ही जवाब जरूर मिलेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)