राजस्थान में सुरजेवाला को मिली जीत, सुभाष चंद्रा को हार का करना पड़ा सामना
punjabkesari.in Friday, Jun 10, 2022 - 08:42 PM (IST)

डेस्क: राज्यसभा चुनावों में एक ओर जहां हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के विरोध के बीच फिलहाल मतगणना को लेकर पेंच फंसा हुआ है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान से कांग्रेस के लिए खुशखबरी आई है। रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों की जीत हो गई है। हालांकि चुनाव आयोग की ओर से अभी तक इसे लेकर अनुमति नहीं मिली है।
राजस्थान की चार सीटों के लिए आज मतदान हुआ। चार में से तीन सीटों रक कांग्रेस के उम्मीदवारों की जीत हुई। वहीं, भाजपा को सिर्फ एक ही सीट पर जीत मिली। बीजेपी की ओर से घनश्याम तिवारी को जीत मिली है। कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी राज्यसभा चुनाव जीत गए हैं। हालांकि, निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को हार का सामना करना पड़ा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)