सुशील गुप्ता ने गठबंधन सरकार पर बोला हमला, कहा- चुनावों के दौरान किए वादे नहीं किए पूरे

punjabkesari.in Sunday, May 08, 2022 - 05:10 PM (IST)

इंद्री(मेनपाल): इन दिनों हरियाणा आप पार्टी के प्रभारी सुशील गुप्ता बीजेपी सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। इसी कड़ी में जब वे इंद्री के रविदास मंदिर में आयोजित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की प्रदेश स्तरीय मीटिंग में शिरकत करने के लिए पहुंचे तो गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला। सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा और जेजेपी गठबंधन सरकार ने प्रदेश की जनता से चुनाव के दौरान जो वादे किए थे उनमें से किसी भी वादे को आज तक पूरा नहीं किया । बुढ़ापा पेंशन का मामला हो ,बेरोजगारी का मामला हो आज तक कोई भी वादा पूरा नहीं किया। प्रदेश की जनता के साथ केवल धोखा ही किया है। यह गठबंधन स्वार्थ को लेकर किया गया है जो ज्यादा समय तक चलने वाला नहीं है। आज हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है,स्वास्थ्य सेवाएं केवल नाम मात्र की हैं। शिक्षा, व्यवस्था में प्रदेश पिछड़ा हुआ है।

इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 29 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुरुक्षेत्र में एक महारैली को संबोधित करेंगे व पार्टी की नीतियों से आमजन को अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि आप पार्टी की लोकप्रियता के कारण पंजाब में पूर्ण बहुमत के साथ पहली बार सरकार बनी है और हमारी सरकार प्रदेश की जनता से किए गए हर वादे को पूरा करेगी। दिल्ली में विकास के दम पर ही दोबारा आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है और हम आमजन से अपील करते हैं कि आने वाले चुनाव में यदि प्रदेश में आप की सरकार आई तो प्रदेश की जन भावनाओं के अनुरूप विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र रैली में डेढ़ लाख से भी अधिक लोग शिरकत करेंगे। रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static