चुनावी मौसम में जिंदल का विदेश दौरा, सुशील गुप्ता बोले-उन्हें तो मशीन से वोट मिलेगी... मैं हाथ जोड़कर मांग रहा हूं

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2024 - 06:34 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोर): आम आदमी पार्टी कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी सुशील गुप्ता गुरुवार को मीडिया से मुखातिब हुए, उन्होंने बातचीत में प्रदेश में स्कूलों की बदहाली पर चिंता जताते हुए कहा कि उच्च न्यायालय की फटकार के बाद भी स्कूलों में व्यवस्था नहीं सुधरी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा देने के नाम पर विफल रही है। सैकड़ो स्कूल बंद होने से बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया। अनेक स्कूलों में बिजली कनेक्शन नही है व बच्चे खुले आसमान के नीचे जमीन पर दरी टाट बिछा कर शिक्षा ग्रहण करते हैं।

वहीं गुप्ता ने हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी विवाद पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि सिख संगत ने कोरोना काल में लंगर लगाकर मानवता की सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया, लेकिन उनसे ऐसा व्यवहार करना उचित नहीं है। वहीं उन्होंने नवीन जिंदल पर तंज कसते हुए कहा कि हजारों करोड़ का कोयला चोरी के कथित आरोपी आज चुनाव लड़ने की जगह विदेश में घूम रहा हैं, क्योंकि उन्हें तो मशीन से वोट मिलेंगे और हम जनता से हाथ जोड़कर वोट मांग रहे हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static