मंत्रालयों में अटकी फाइलों को लेकर सुशील गुप्ता ने घेरी सरकार, कहा-11,200 से ज्यादा फाइलें पेंडिंग

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2023 - 04:48 PM (IST)

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने मंगलवार को बयान जारी कर हरियाणा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा हरियाणा में सारा सरकारी काम ठप पड़ा है। 11,200 से ऊपर सरकारी फाइलें पेंडिंग पड़ी हैं, इनमें 7300 फाइलें 300 से ज्यादा दिन से पेंडिंग पड़ी हैं, यानी महीनों से सरकारी दफ्तरों में कोई काम नहीं हो रहा। इनमें 55 प्रतिशत से ज्यादा 2000 फाइलें सीएम खट्टर और 2000 से ज्यादा फाइलें अनिल विज के विभागों से संबंधित है। इसके अलावा 1200 फाइलें उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विभागों से संबंधित हैं। खट्टर सरकार ने आपसी नाराजगी या दूसरे प्रदेशों में चुनाव प्रचार की वजह से हरियाणा की जनता को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है।

सांसद गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की फाइलें हों या शिक्षा विभाग की सभी का सरकारी दफ्तरों की अलमारी में ढेर लगा पड़ा है, लेकिन खट्टर सरकार जनता की परेशानी को नहीं समझ रही है। दूसरे प्रदेश के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। अफसर सरकार पर हावी हो चुके हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं। मंत्रियों की बात बिल्कुल नहीं सुनी जा रही। खट्टर सरकार पहले ही भ्रष्टाचार में नंबर एक पर है, सामाजिक समानता बनाए रखने में पूरी तरह से फेल हुई है और अब फाइलों के अटकने से हरियाणा पूरी तरह ठप हो गया है। खट्टर सरकार ने पिछले 9 साल इसी तरह अफसरों और मंत्रियों के झगड़े में निकाल दिए। जिसकी वजह से लोगों के विकास के कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं। अब हरियाणा की जनता ने 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि लगभग 850 फाइलें हेल्थ डिपार्टमेंट, 835 फाइलें फाइनेंस डिपार्टमेंट, 660 फाइलें होम डिपार्टमेंट, मेडिकल और एजुकेशन डिपार्टमेंट में 506 फाइलें, टाउन कंट्री प्लानिंग में 512 फाइलें, इरिगेशन डिपार्टमेंट में 568 फाइलें, रिवेन्यू और डिजास्टर मैनेजमेंट में 301 फाइलें, पीडब्लूडी में 401 फाइलें, सिविल एविएशन में 121 फाइलें, फूड एंड सप्लाई में 160 और इंडस्ट्रीज़ डिपार्टमेंट में 232 फाइलें पेंडिंग पड़ी हैं। जिस कारण हरियाणा में जनता से जुड़े प्रोजेक्ट और जनता से जुड़े काम पूरी तरह से ठप हैं।

उन्होंने कहा कि अफसरों का हरियाणा सरकार पर पूरी तरह से कब्ज़ा हो गया है। मुख्यमंत्री खट्टर और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पूरी तरह से डमी नजर आते हैं। अफसर अपनी मनमर्ज़ी कर रहे हैं। प्रदेश की जनता ने भाजपा को सरकार चलाने के लिए वोट दिया था। लेकिन सीएम खट्टर और गठबंधन सरकार के मंत्री परेशानी में जनता का साथ और काम छोड़कर अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार में मस्त हैं। सीएम खट्टर सरकार चलाने में विफल साबित हुए हैं। प्रदेश में 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static