स्विफ्ट डिज़ायर का टायर फटने से ट्राले से भीषण टक्कर, कार के उड़ गए परखच्चे... 3 लोग घायल
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 07:08 PM (IST)
इंद्री(मैनपाल) : इंद्री के गांव खानपुर के पास स्टेट हाईवे पर शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब स्विफ्ट डिज़ायर कार का टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्राले से जा टकराया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, जबकि ट्राले का अगला हिस्सा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार सवार दो युवक और ट्राले चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इंद्री के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए तीनों को करनाल स्थित कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
घायलों की पहचान गोलू और जतिन, निवासी खेड़ी मान सिंह (लाडवा) के रूप में हुई है, जो किसी कार्य से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही उनका वाहन खानपुर के पास पहुंचा, कार का टायर फट गया और वह ट्राले से टकराकर सड़क किनारे पलट गई। ट्राले चालक की अभी तक पहचान नहीं हुई। हादसे के चलते हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया।
थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कार का टायर ब्लास्ट हुआ जिसकी वजह से तीन लोग घायल हो गए है । तीनो घायलो को अस्पताल में भेज दिया है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।