युवती को बाथरूम में बंद कर खाते से उड़ाए 7 लाख रुपए
punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 08:14 AM (IST)

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी) : कॉल सेंटर में कार्यरत एक युवती को होटल में बुलाकर उसे बाथरूम में बंद करने व उसके बैंक खाते से 7 लाख रुपए ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है। युवती ने यह आरोप अपने टीम लीडर पर लगाया है। सुशांत लोक थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के मोती नगर निवासी अंजू ने बताया कि वह स्वीगी के कस्टमर केयर में एग्जीक्यूटिव है। यहां उनका टीम लीडर लुधियाना निवासी मोहित शर्मा है। युवती ने बताया कि उसकी दोस्ती मोहित से हो गई थी। अंजू ने अपनी पढ़ाई के लिए कनाडा जाना था, इसलिए उसके पिता ने उसके खाते में 7 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे।
अंजू ने पुलिस को बताया कि उसने मोहित को 14 हजार रुपए उधार दिए थे। यह रुपए उसने मोहित से वापस मांगे। मोहित ने 10 मई को उसे यह रुपए देने के लिए सेक्टर-42 के ओयो होटल में बुलाया। यहां उसे कमरे में ले गया। उसे बातों में उलझाकर बाथरूम में बंद कर दिया और उसके मोबाइल का पासवर्ड पूछकर उसके खाते से 7 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। इस पर युवती ने पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
प्रधानमंत्री मोदी ने की द्रौपदी मुर्मू की तारीफ, कहा- उनकी उम्मीदवारी को समाज के सभी वर्गों ने सराहा

Recommended News

राष्ट्रपति पद के लिए राजग की उम्मीदवार मुर्मू ने उप राष्ट्रपति से मुलाकात की

इन 5 कामों से करे दिन की शुरुआत , घर के सदस्यों को मिलेगी उन्नति

विदेश विभाग, यूएएआईडी पर अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों की वापसी से जुड़ी जानकारी रोकने का आरोप

पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व को टीटीपी के साथ बातचीत के बारे में अवगत कराया गया