खेलो इंडिया में संपन्न हुई तैराकी प्रतियोगिता, विज ने आयोजकों को दी बधाई

punjabkesari.in Sunday, Jun 12, 2022 - 09:52 PM (IST)

अंबाला(अमन): अंबाला में हुई खेलों इंडिया यूथ गेम्स के तहत आज तैराकी प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने 50 मीटर फ्री स्टाईल प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को मैडल पहनाकर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि तैराकी संघ ने खेलो इंडिया के सफलतापूर्वक आयोजन के उपरांत अगली बार यहां पर तैराकी की नेशनल गेम्स करवाने के लिए भी कहा है। अनिल विज ने कहा कि अंबाला के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसलिए खिलाड़ियों का इनका सही उपयोग करते हुए आगे बढ़ना चाहिए।

गृह मंत्री ने इस मौके पर अंबाला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए आयोजकों और खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी में विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। जिसमें ऑल वैदर स्वीमिंग पूल, जिम्नास्टिक हाल, बैडमिंटन हाल बनकर तैयार हो चुका है तो वहीं फीफा से मान्यता प्राप्त फुटबाल स्टेडियम भी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि इन सुविधाओं का लाभ लेकर जिले के खिलाड़ी आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं का सही मायने में अर्थ यही है कि इन सुविधाओं का लाभ लेकर यहां के खिलाड़ी खेल जगत में नई उंचाईयों को छूंए। विज ने कहा कि वे चाहते हैं कि अगली बार खेलों इंडिया में अम्बाला के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी भाग लें, एशियन खेलों में अंबाला के बच्चे अपना नाम रोशन करें, कॉमनवैल्थ खेलों में अंबाला के खिलाड़ी जाएं, ओलंपिक में भी अंबाला के बच्चे जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने बताया कि यहां खिलाडिय़ों के लिए विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तैराकी संघ ने खेलो इंडिया के सफलतापूर्वक आयोजन के उपरांत अगली बार यहां पर तैराकी की नेशनल गेम्स करवाने के लिये भी कहा है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static