तंवर ने जूस पीकर तोड़ा 3 दिवसीय सत्याग्रह, अब करेंगे CM हाऊस का घेराव

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2017 - 05:57 PM (IST)

करनाल(कमल मिड्ढा): अशोक तंवर ने किसानों व बेटियों के हाथों नारियल पानी पीकर अपना सत्याग्रह आंदोलन तोड़ा दिया। तंवर 3 दिन से सीएम सिटी में किसानों के समर्थन को लेकर सत्याग्रह पर बैठे थे। सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग मिलकर तंवर ने विश्व योग दिवस के मौके पर बाजू पर काली पट्टी बांध शव आसन किया। उन्होंने मंदसौर में किसानो के ऊपर हुए अत्याचार पर मोन रख दुख भी प्रकट किया।PunjabKesari

तंवर का कहना है कि इस आसन के जरिए हम प्रदेश की खट्टर सरकार और देश की मोदी सरकार को जगाना चाहते है। उन्होंने सीएम खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह भी सत्याग्रह करके दिखाएं। PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static