अध्यापक ने अम्बेडकर के बारे में कहे अपशब्द, केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 08:46 AM (IST)

भिवानी(ब्यूरो): गांव खानक के सरकारी स्कूल में एक अध्यापक ने बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के बारे में अपशब्द कह दिए। इस बारे में अम्बेडकर विकास मंच के सदस्य संदीप की शिकायत पर उक्त अध्यापक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। 

संदीप ने बताया कि उनके गांव के सरकारी स्कूल में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह पर कार्यक्रम चल रहा था तो उन्होंने स्कूल के एक अध्यापक से 9वीं और 10वीं कक्षा में पढऩे वाले छात्रों से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने के लिए कहा। मगर उक्त अध्यापक ने ऐसा करने की बजाय बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के खिलाफ अपमानजनक शब्द बोलने शुरू कर दिए। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि देश की आजादी में अम्बेडकर का कोई योगदान नहीं था।

 इसके बाद उन्होंने उन बच्चों को भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश नहीं करने दिया। यह देख उन्होंने किसी तरह उक्त अध्यापक को रोका और इस बारे में तोशाम थाने में एक शिकायत दी। तोशाम के थाना प्रभारी विद्यानंद ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static