सरकारी स्कूल में बच्चियों के साथ छेड़छाड़ के मामले में टीचर पर गिरी गाज, मिली ये सजा
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 01:03 PM (IST)

करनाल : करनाल जिले के असंध क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में बच्चियों के साथ छेड़छाड़ के मामले में टीचर को सस्पैंड कर दिया गया है। बता दें स्कूल की दर्जनों छात्राओं ने आरोप लगाया था कि उनका शिक्षक लंबे समय से उनके साथ गलत हरकत करता आ रहा था। पीड़ित छात्राओं ने हिम्मत जुटाकर आज इसकी शिकायत पुलिस को दी।
डीएसपी गोरखपाल राणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी शिक्षक ने करीब 10 बच्चियों के साथ गलत काम किया है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के चेयरमैन उमेश जानना भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चियों की काउंसलिंग की, जिसमें छात्राओं ने शिक्षक की शर्मनाक करतूत का खुलासा किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बच्चियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।