Haryana Transfer Policy: इस दिन शिक्षकों को मिल सकता है Online Transfer का तोहफा, जल्द लांच होगा पोर्टल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 09:50 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा में शिक्षकों को जल्द ही ऑनलाइन ट्रांसफर का तोहफा मिलने वाला है। शिक्षकों की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी से संबंधित निदेशालय के संशोधित प्रस्ताव को हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने मंजूरी प्रदान कर दी है। सीएम से मंजूरी मिलने के बाद अब प्रस्ताव को मानव संसाधन विभाग की मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। यहां से मंजूरी मिलने के बाद सरकार जल्द ही पोर्टल लांच करेंगी।


कयास लगाए जा रहे है कि दीपावली के आसपास शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रांसफर का सरकार की ओर से दिया जाएगा। ट्रांसफर से पहले शिक्षकों से आपत्तियां भी मांगी जाएंगी। दरअसल, शिक्षा विभाग ने साल 2016 में ट्रांसफर पॉलिसी बनाई थी। उसी साल पहली बार सभी शिक्षकों के तबादले हुए। इसके बाद 2017, 2019 और फिर आखिरी बार 2022 में तबादले किए गए। लेकिन जेबीटी शिक्षकों के 2016 के बाद से अब तक तबादले नहीं हुए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static