शिक्षक केवल पाठ्यक्रम नहीं पढ़ाते बल्कि जीवन का सही मार्ग दिखाने का कार्य करते हैं : मुख्यमंत्री सैनी
punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 07:07 PM (IST)
चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में आयोजित श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज के 61वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सिख एजुकेशन सोसाइटी, कॉलेज प्रबंधन और उपस्थित जनसमूह का स्वागत व अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज के 61वें स्थापना समारोह में शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि इस प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान की स्थापना वर्ष 1966 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री सरदार प्रताप सिंह कैरों द्वारा की गई थी। यह संस्थान केवल शिक्षा और ज्ञान प्राप्त करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण का भी केंद्र है। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज से निकले विद्यार्थियों ने देश-विदेश में संस्थान और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में गुरुओं के पवित्र पर्वों को धूमधाम से मनाने की परंपरा को सरकार ने और मजबूत किया है। उन्होंने बताया कि श्री पटना साहिब के लिए रेल यात्रा की शुरुआत की गई है। इसके अलावा बाबा फतेह सिंह जी के नाम से असंध में एक कॉलेज की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि नवंबर माह में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को पूरे प्रदेश में भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरु तेग बहादुर जी के नाम से डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया गया।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर युवा को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नैतिक मूल्य और रोजगार के समान अवसर मिलें। विश्वविद्यालयों में शोध को बढ़ावा देने के लिए बजट में 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में 8 जनवरी को नींव पोर्टल की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा में बेटियों के लिए 31 कन्या महाविद्यालय खोले गए हैं और प्रदेश में 12 नई यूनिवर्सिटी स्थापित की गई हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल पाठ्यक्रम पढ़ाने तक सीमित नहीं होते, बल्कि वे विद्यार्थियों को जीवन का सही मार्ग भी दिखाते हैं। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने कॉलेज प्रबंधन के लिए अपने निजी कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)