हरियाणा के इस जिल में तापमान 42 डिग्री, स्वास्थ्य विभाग भी हुआ Alert... एडवाईजरी जारी
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 03:27 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): अप्रैल के शुरुआत पखवाड़े में ही गर्मी ने पसीने छुड़ा दिए हैं। चिलचिलाती गर्मी और झुलसा देने वाली लू से लोग परेशान दिखाई दे रहे हैं। आम तौर पर मई माह के दूसरे पखवाड़े में इस तरह का मौसम देखने को मिलता है, मगर इस बार अप्रैल माह में ही तापमान सभी रिकार्ड तोड़ता नजर आ रहा है। हालत यह हो गई है कि दिन तो दिन रातें भी गर्म होने लगी हैं। आमतौर पर इन दिनों पंखें भी कहीं कहीं चलते थे, मगर अब एसी का सहारा लोग लेते दिख रहे हैं।
फतेहाबाद में अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग द्वारा आरेंज अलर्ट जारी किए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आया है और एडवाईजरी कर आमजन से गर्मी और लू में एहतियात बरतने की अपील कर रहा है। उधर बढ़ती गर्मी के कारण बिजली की खपत भी बढ़ गई है। फतेहाबाद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एक दिन में ही बिजली खपत करीब 2 लाख यूनिट बढ़ गई।
अचानक बड़े लोड़ के कारण बीती रात फतेहाबाद के 220 केवी सब स्टेशन के मुख्य ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आई और आग लग गई जिसके कारण करीब 3 घंटे तक फतेहाबाद सहित कई शहरों में ब्लेक आऊट की स्थिति बनी रही। गर्मी से बचने के लिए लोग अब शीतल पेय का सहारा लेने लगे हैं। चिकित्सक लोगों से अपील कर रहे हैं कि दोपहर के समय घरों से बाहर निकलने में गुरेज करें और शरीर को निरजलीकरण से बचाएं।