फिर सताएगी चिलचिलाती गर्मी , अगले तीन दिनों में 2 से 3 डिग्री बढ़ेगा तापमान

punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 01:08 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा में 25 मई में दिन से नौतपा की शुरुआत हो चुकी है, हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में इतनी गर्माहट नहीं थी लेकिन अब मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिन लोगों को परेशान करेंगे।  आईएमडी के अनुसार 30 मई तक शुष्कता बनी रहेगी और तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी रहेगी. इस कारण हरियाणा के सभी इलाकों में नौतपा का असर साफ दिखाई देगा। 

आईएमडी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर, दक्षिण व दक्षिण पूर्व और पश्चिम व दक्षिण पश्चिम हरियाणा में सभी जगहों पर आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा। फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं. ऐसे में हरियाणा में लगातार गर्मी की तपिश बढ़ेगी और तापमान में भी इजाफा होगा. मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़, पंचकुला, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेन्द्रगढ़, झज्जर, रेवाड़ी, नूह, पलवल, रोहतक, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, हिसार, जिंद, भिवानी, चरखी दादरी आदि जगहों पर नौतपा के दौरान तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक रह सकता है। 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static