हरियाणा के इस जिले के बच्चों की टेंशन होगी खत्म, New Year पर मिलेगा ये बड़ा Gift

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 01:20 PM (IST)

फरीदाबाद : फरीदाबाद के एनआईटी स्थित स्कूल के बच्चों की अब परेशानियां खत्म हो जाएंगी, क्योंकि नए साल पर बच्चों को नई बिल्डिंग का तोहफा मिलेगा है। बता दें कि 3.50 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे 2 मंजिला भवन के निर्माण का लगभग 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। बस बिजली की लाइन, दरवाजे और पुताई का काम बाकी है। अनुमान है कि जनवरी के दूसरे सप्ताह से यहां नई बिल्डिंग के कमरों में कक्षाएं आयोजित हो जाएंगी। 

2 पालियों में लग रही हैं कक्षाएं 

पहले यहां कमरों की कमी के चलते दो पालियों में कक्षाएं लगाई जा रही हैं। यहाँ केवल 5 कमरों में सुबह की पाली में 8:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कक्षा 6 से दसवीं के 320 से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ते हैं। वहीं, 1:45 बजे से 5:30 बजे तक पहली से पांचवी कक्षा के 300 से अधिक विद्यार्थी दूसरी पाली में पढ़ते हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static