हरियाणा सरकार ने बढ़ाया इन टीचरों का कार्यकाल, अब इस माह तक कर पाएंगे काम
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 05:31 PM (IST)
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने राज्य के विद्यालयों में हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से कार्यरत टीजीटी शिक्षकों, आर्ट एजुकेशन असिस्टेंट और फिजिकल एजुकेशन असिस्टेंट का अनुबंध 30 नवंबर 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में मौलिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं। पत्र के अनुसार, इन शिक्षकों का कार्यकाल पहले 30 सितंबर तक बढ़ाया गया था, जिसे अब एक माह और आगे बढ़ाया गया है।
निर्देशों में कहा गया है कि सभी शिक्षक वर्तमान विद्यालयों में ही कार्य करते रहेंगे। वहीं, सरप्लस शिक्षकों को कार्यभार के अनुसार अन्य स्कूलों में समायोजित किया जाएगा। इसके साथ ही किसी भी प्राचार्य या डीडीओ को सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना किसी शिक्षक को कार्यमुक्त न करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)