सोनीपत में बदमाशों का आतंक, फैक्ट्री मालिक से मांगी 50 लाख की फिरौती
punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 04:28 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला सोनीपत के खरखौदा से सामने आया है जहां खरखौदा आईएमटी में एक फैक्टरी मालिक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। फैक्टरी मालिक ने पुलिस को शिकायत दे दी गई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार खरखौदा आईएमटी में नीलगिरी नाम की एकमात्र फैक्टरी है जिसमें निर्माण कार्य होता है। कंपनी को करीब पौने दो साल पहले शुरू किया गया था। फैक्टरी मालिक दिल्ली के रोहिणी निवासी मुकेश गोयल ने पुलिस को बताया है कि उनके गार्ड ने कई दिन पहले भी उसे बताया था कि रामपुर गांव का रहने वाला एक युवक उसके साथ गाली-गलौज करते हुए धमकी देकर गया है कि अगर तेरे मालिक को यहां पर फैक्टरी चलानी है तो कह देना 50 लाख रुपये भिजवा देगा।
हालांकि उसने इस बात को अनसुना कर दिया था। अब रविवार रात जब गार्ड ड्यूटी पर था तो फिर से वह युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ फैक्टरी के ऑफिस पर पहुंचा और गार्ड से गाली-गलौज करने के साथ ही कार्यालय का शीशा तोड़ दिया। इतना ही नहीं फिर से 50 लाख रुपये देने की बात कही। सुबह गार्ड ने फैक्टरी में पहुंचने पर उन्हें अवगत कराया। मामले की शिकायत मुकेश गोयल ने पुलिस को देते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
एसीपी वीरेंद्र ने बताया कि फैक्ट्री मालिक को गार्ड्स ने बताया कि रात को तीन युवक फैक्ट्री के बाहर पहुंचे हैं। जिन्होंने बदतमीजी की है और साथ में ही फैक्ट्री में पत्थरबाजी भी की है। उन्होंने फिरौती की मांग भी की है, जिसके बाद गार्ड और फैक्ट्री मालिक से पूछताछ की गई है। मामले में गहनता से जांच जारी है और जल्द ही मामले में आरोपियों गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)