खाकी वर्दी को सलाम! 10 घंटे में चोरी के आरोपी किया गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे बनाया पूूरा प्लान

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 04:05 PM (IST)

कैथल(जयपाल रसूलपुर): शहर थाना पुलिस ने न्यू जनता मार्केट में शुक्रवार की रात हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए मात्र 10 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर अपनी मुस्तैदी का परिचय दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे धर दबोचा। इस कार्रवाई के बाद बाजार के दुकानदारों ने राहत की सांस ली और थाना शहर पुलिस की तत्परता की सराहना की। दुकानदारों ने कहा कि पुलिस की तेज़ कार्रवाई से आमजन का भरोसा और मजबूत हुआ है। उन्होंने थाना शहर पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि अगर इसी तरह की तत्परता बनी रही, तो अपराधियों में भय और आम लोगों में सुरक्षा की भावना और बढ़ेगी।

बता दें कि शुक्रवार की देर रात न्यू जनता मार्केट में अज्ञात चोरों ने एक साथ कई दुकानों के ताले तोड़ दिए थे। अमित कुमार पुत्र केबल तनेजा, जो दाल-चावल की दुकान चलाते हैं, ने बताया कि उसकी दुकान का शटर तोड़कर चोरी की गई और चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का वायर और कवर भी उखाड़ दिया। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें एक युवक सीढ़ी लेकर दुकानों की छत पर चढ़ते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

फुटेज की बारीकी से जांच करने पर युवक की पहचान रामनगर निवासी रजत के रूप में हुई। इसके बाद थाना शहर पुलिस प्रभारी एसएचओ गीता के नेतृत्व में पीएसआई जॉनी की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शहर और आसपास के इलाकों में दबिश दी। सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी को 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी रजत पहले भी चोरी के मामलों में संलिप्त रह चुका है और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। आरोपी से पूछताछ के दौरान कई अन्य वारदातों के बारे में भी जानकारी मिली है, जिनकी जांच जारी है।

इसी मार्केट में अन्य दुकानदारों के यहां भी चोरी हुई थी। प्रवीण कुमार की खाद्य सामग्री की दुकान से करीब 25 हजार रुपए का सामान चोरी हुआ, जबकि जितेंद्र तनेजा की दुकान से लगभग 3 हजार रुपए का ए.सी. वायर चोरी किया गया था।

एसएचओ गीता ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और चोरी किए गए सामान को बरामद करने के लिए पुलिस टीमों को रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि शहर थाना पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और रात के समय बाजार क्षेत्रों में गश्त को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे सतर्क रहें, अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधों पर समय रहते नियंत्रण किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

static