कैथल में चोरों का तांडव, एक साथ 8 गाड़ियों के तोड़े शीशे...बैटरियां व नकदी भी की चोरी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 01:21 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल के जाखोली अड्डा क्षेत्र में बीती रात चोरों ने बेखौफ होकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने एक साथ आठ गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और उनमें रखी नकदी, कीमती सामान के साथ-साथ कई गाड़ियों की बैटरियां भी चोरी कर लीं। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। गाड़ियों के मालिकों ने इस संबंध में सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जाखोली अड्डा के पास स्थित रिहायशी इलाके में कई वाहन मकानों के बाहर खड़े थे। देर रात होने के कारण लोग घरों के अंदर सो रहे थे। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने एक-एक कर गाड़ियों को निशाना बनाया। शीशे तोड़ने की आवाजें होने के बावजूद रात का सन्नाटा होने से किसी को भनक नहीं लगी और आरोपी आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

PunjabKesari

घटना के बाद जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, तो उसमें कुछ संदिग्ध युवक नजर आए। फुटेज के आधार पर स्थानीय लोगों ने एक आरोपी की पहचान करने का दावा किया। इसके बाद कुछ लोग आरोपी के घर उलाहना देने पहुंचे, लेकिन वहां स्थिति और बिगड़ गई। आरोप है कि बस्ती के लोगों ने शिकायत करने पहुंचे लोगों पर ही हमला कर दिया और मारपीट की। इस घटनाक्रम के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

स्थानीय निवासी रामकुमार, प्रदीप सहित अन्य लोगों ने बताया कि जाखोली अड्डा के पास स्थित स्लम बस्ती लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों का केंद्र बनी हुई है। उनका आरोप है कि यहां के कुछ युवक रात के समय चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। खासकर धान और गेहूं के सीजन में ट्रकों से अनाज की बोरियां चोरी करने की घटनाएं भी सामने आती रही हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाई जाए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

वहीं इस मामले में सिविल लाइन थाना एसएचओ रामनिवास ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। पीड़ितों की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच के निष्कर्षों के अनुसार दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static