फरीदाबाद में लॉरेंस के नाम से अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, चार दिन के पुलिस रिमांड पर
punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 05:09 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में 3 नवम्बर को सर्वोदय अस्पताल को बम से उडाने की धमकी देने वाले युवक को अपराध शाखा टीम ने गुरुवार को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय अंकित पासवान के रूप में हुई है।
घटना कि जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया है कि आरोपी ने 3 नवम्बर को सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय अस्पताल को बम से उडाने की धमकी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल IPS के दिशानिर्देश व पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद की मार्गदर्शन में अपराध शाखा सेक्टर-30, उंचा गांव व सेक्टर-85 की एक संयुक्त टीम तैयार की गई। मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम द्वारा 06 नवम्बर को आरोपी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी किसी कोचिंग सेंटर से कोचिंग ले रहा था, साथ ही छोटे बच्चों को भी पढ़ाता था। आरोपी युवक ने पुछताछ में बताया कि उसकी सगाई हो चुकी है। उसकी मंगेतर की मां पिछले दिनों इसी अस्पताल में दाखिल थी, जिन्हें पिछले दिनों किसी दूसरे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आरोपी फोन पर सर्वोदय अस्पताल के किडनी रोग विशेषग से बात करना चाहता था। बात न होने पर आरोपी तैश में आ गया है।
बता दें कि आरोपी ने 3 नवंबर को सर्वोदय अस्पताल में रात 10 बजे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी ने इसकी शिकायत सेक्टर 8 थाना पुलिस से की गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)