पानीपत में मिला अधेड़ का शव, सिर में लगी थी चोट..परिजन बोले- हत्या की आशंका
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 11:37 AM (IST)

पानीपत(सचिन शर्मा): हरियाणा के पानीपत शहर की हरि सिंह कॉलोनी में एक अधेड़ का शव उसके घर के साथ पशुबाड़े में पड़ा मिला। वह पशुओं की निगरानी के लिए पशुबाड़े में ही सोता था। सुबह पत्नी पशुओं का दूध निकालने गई, तो उसने खून से लथपथ हालत में पति का शव पड़ा देखा। मृतक का मोबाइल फोन भी गायब था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि हरि सिंह कॉलोनी के नजदीक पूजा मॉडर्न स्कूल के पास जल सिंह 55 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। परिजनों ने इसे लेकर हत्या की आशंका जाहिर की है। परिजनों का कहना है कि देर शाम वह खाना खाकर सो गए थे। अचानक सुबह उठकर देखा तो वह खाट के नीचे मृत अवस्था में पड़े थे सिर पर भी चोट के निशान थे ।जल सिंह का मोबाइल और बटुआ भी गायब था । परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस जांच में जुट गई है।