हिसार के बाद अब हरियाणा बंद की तैयारी, रंगदारी से तंग व्यापारियों का बड़ा फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2024 - 07:04 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी): अपराधियों द्वारा हिसार में फायरिंग करके तीन जगह 9 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के विरोध में आज मोबाइल मार्केट, गणेश मार्केट, सेक्टर 14 मार्केट, पुरानी अनाज मंडी रोड, लक्ष्मी मार्केट, ग्रीन स्क्वेयर मार्केट, अनाज मंडी आदि एसोसिएशन की मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फेंड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई।

 

बता दें कि इस बैठक में सभी ट्रेड यूनियन ने 5 जुलाई हिसार बंद में बढ़-चढ़कर भाग लेने का निर्णय लिया। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में व्यापारी, उद्योगपति ही नहीं पुलिस अधिकारी तक सुरक्षित नहीं है। कल अपराधियों द्वारा करनाल जिले में एएसआई संजीव कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं इन दोनों फरीदाबाद, गुरुग्राम, फतेहाबाद में अपराधियों द्वारा व्यापारियों को गोली मारकर हत्या कर दी जबकि हरियाणा में ऐसा कोई दिन खाली नहीं जाता जिस दिन व्यापारी व आम जनता के साथ लूटपाट, फिरौती, हत्या व चोरियों की वारदात नहीं होती हो।

 

हरियाणा में हर रोज आपराधिक घटनाएं होने से प्रदेश का व्यापारी व आम जनता में भय का माहौल है और सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है। आज हरियाणा क्राइम के मामले में यूपी व बिहार से भी आगे निकल चुका है। आज हरियाणा में बहन-बेटियां तक सुरक्षित नहीं है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को अपराधियों का इलाज करने के लिए पुलिस प्रशासन को पूरी छूट देनी चाहिए ताकि पुलिस प्रशासन अपने स्तर पर अपराधियों का पक्का इलाज कर सके। बजरंग गर्ग ने कहा कि 5 जुलाई को हिसार बंद के बाद व्यापार मंडल का राज्य स्तरीय मीटिंग बुलाकर हरियाणा बंद कि कॉल की जाएगी। गर्ग ने कहा कि व्यापारी, सामाजिक पर धार्मिक संगठनों ने 5 जुलाई को हिसार बंद में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। आज हिसार के साथ-साथ प्रदेश का हर व्यापारी व नागरिक अपराधियों के खिलाफ आज एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है जो देश व प्रदेश में आपसी भाईचारा का प्रतीक है। 

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static