क्लर्क ने किया 1.44 करोड़ का बड़ा घोटाला, अपने परिचितों को भेजा था बेशूमार पैसा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 09:59 PM (IST)

सोनीपत : सोनीपत जिले में पहले ही गिरफ्तार किए गए शिक्षा विभाग के क्लर्क मनोज आनंद को लेकर 1.44 करोड़ रुपये के बड़े गबन का खुलासा हुआ है। आरोप है कि उसने 4 सालों में 51 बार फर्जी बिलों के माध्यम से स्कूल निधि से यह राशि निकाली और परिचितों के बैंक खातों में ट्रांसफर की। गबन की रकम से उसने मारुति की नई फ्रांक्स कार खरीदी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
जांच में सामने आया कि आरोपी ने राई के अकबरपुर-बारोटा स्थित पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और छतेहरा बहादुरपुर स्कूल के नाम पर जाली मुहरें व ब्लैक फार्म भी तैयार किए थे। मामला तब खुला जब सेवानिवृत्त हो चुके एक स्कूल इंचार्ज की लीव कैशमेंट राशि को उसने फर्जीवाड़े से अपने परिचितों के खाते में डाले थे। संदेह होने पर प्राचार्या भारती ने भुगतान रोक दिया और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब गबन की पूरी श्रृंखला की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)