संविधान बचाने की जरूरत है क्योंकि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने में लगी है : भूपेंद्र हुड्डा
punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 07:46 PM (IST)
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने इशारों-इशारों में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान बचाने की जरूरत है और किसी भी सूरत में संविधान से छेड़छाड़ नहीं होने दी जाएगी। संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश में भाजपा सरकार लगी हुई है जो संविधान पर खुला प्रहार है, इसलिए संविधान को बचाने की जरूरत है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
बजट को लेकर हुड्डा ने कहा कि बजट में सुझाव के लिए निमंत्रण आया है लेकिन भाजपा अपनी नाकामी छुपाने के लिए बैठक बुला रही है। उन्होंने कहा कि किसानों और चुनावी वादों से सरकार पीछे हट रही थी इसलिए विधानसभा में कांग्रेस ने वॉकआउट किया है। सरकार अपने वायदे पर खरा क्यों नहीं उतर रही है।
एसवाईएल के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2002 में हरियाणा के पक्ष में फैसला दिया था और विपक्ष में होने के नाते उस वक्त के मौजूदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ राष्ट्रपति से भी मुलाकात करने के लिए गए थे। प्रधानमंत्री से मिलवाने का जिम्मा मनोहर लाल का था लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया। इसके बाद अब साबित हो गया है कि एसवाईएल के मुद्दे पर हरियाणा सरकार पंजाब सरकार पर कोर्ट की अवमानना का केस डाले।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी पंजाब सरकार नहीं मान रही जिससे साबित हो गया है कि कोर्ट की अवमानना पंजाब सरकार कर रही है। उन्होंने कहा की एसवाईएल के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई जा रही जिसमें कांग्रेस पार्टी भाग नहीं लेगी क्योंकि बार-बार बातचीत की जा रही है लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं हो रहा इसलिए हर हाल में हरियाणा को अपने हिस्से का पानी चाहिए जिससे भाजपा सरकार पीछे हट रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)