उचाना विधायक की याचिका पर फैसला सुरक्षित, 32 वोटों से हार का है मामला, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 06:11 PM (IST)

चंडीगढ़ : विधायक देवेंद्र अत्री की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई है। इस याचिका में अत्री ने बृजेंद्र सिंह द्वारा दोबारा दायर की गई याचिका को खारिज करने की मांग की थी। अदालत में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब अगली सुनवाई में इस पर निर्णय सुनाया जाएगा।
बता दें कि उचाना सीट पर भाजपा के देवेंद्र अत्री ने मात्र 32 वोटों से बृजेंद्र सिंह को हराया था। मार्च में बृजेंद्र सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि जो कैंसिल या रिजेक्ट वोट होते हैं, यदि उसका अंतर इलेक्शन की हार-जीत के अंतर से ज्यादा है, तो गिनती खत्म होने के बाद उन सभी कैंसिल वोटों की दोबारा से जांच रिटर्निंग अधिकारी को मौके पर करनी होती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)