चारों बच्चों को जहर खिलाकर फरार हुआ हैवान पिता, घर लौटी मां तो पैरों तले खिसक गई जमीन
punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2023 - 09:52 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : जिले के कबूलपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता ने अपने चार मासूम बच्चों को एक साथ जहर दे दिया। जिससे दो बच्चों की मौत हो गई और दो बच्चे अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। वारदात को अंजाम देकर पिता फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल वारदात को क्यों अंजाम दिया गया इसका खुलासा नहीं हो सका है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त बच्चों की मां खेत में मजदूरी करने गई थी। जिसका फायदा उठाकर पिता ने अपने चार बच्चों को जहर दे दिया। हालांकि इस घटना में 10 साल की ऋषिका व 8 साल की हिना की मौत हो गई, जबकि 7 साल की दीक्षा व एक साल का देव पीजीआई रोहतक में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। वारदात को अंजाम देकर आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। इस वारदात को क्यों अंजाम दिया गया इस बात का अभी तक कोई कारण पता नहीं चल सका है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस छानबीन कर रही है और आरोपी पिता की तलाश जारी है।
गांव कबूलपुर निवासी सुमन ने बताया कि वह मंगलवार को काम पर गई हुई थी। इसी दौरान उसके पति सुनील ने उसकी बेटी 10 वर्ष की लिसिका, 8 वर्षीय हीना, 7 वर्षीय दीक्षा तथा 1 वर्षीय देव को जहरीला पदार्थ दे दिया। चारों बच्चों को उनके चाचा सुंदर आपातकालीन विभाग में लेकर आया। जहां पर चिकित्सकों ने लिसिका व दीक्षा को मृत घोषित कर दिया। जबकि हिना व देव का इलाज पीजीआई में चल रहा है। सुमन ने बताया कि उन्होंने गांव के ही किसी युवक से 2 लाख रुपए कर्ज लिया था, वे धीरे-धीरे किस्तों में पैसा दे रहे थे। लेकिन उस पैसे को देने का ज्यादा दवाब बन रहा था। शायद इसी वजह से उसके पति ने बच्चों को जहर दिया है।
घटना की सूचना पर जांच के शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस व एफएसल की टीम गांव कबूलपुर में पहुंची और गांव के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। आरोपी की पत्नी के भी बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जैसे तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)