Panipat में पिता के साथ कंपनी आई मासूम बच्ची से Digital Rape, सहकर्मी ने की वारदात, पापा ने जैसे शीशे में देखा, तो...

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 02:29 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में स्थित एक इंडस्ट्री में महज 5 साल की बच्ची से डिजिटल रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। 25 साल के आरोपी ने बच्ची को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाने की कोशिश की। इंडस्ट्री में दूसरी तरफ काम कर रहे बच्ची के पिता ने अचानक ही शीशे में झांक कर वहां केबिन में देखा। पिता ये देख तुरंत भीतर घुसा और दरिंदे से बेटी को बचाया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी देते हुए पिता ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के अमेठी का रहने वाला है। लेकिन पिछले कई सालों से पानीपत में रह रहा है। यहां वह एक कंपनी में लोडिंग का काम करता है। वह दो बेटियों का पिता है, जिसमें बड़ी बेटी साढ़े 5 साल व छोटी बेटी ढाई साल की है। 30 जून को वह काम पर जाने लगा, तो बड़ी बेटी ने भी साथ जाने की जिद की। वह बेटी को अपने साथ कंपनी में ले गया। जहां पिता ने बेटी को गाड़ी के केबिन में बैठाकर वह काम करने लगा। काम करने के दौरान वह बेटी को बार-बर केबिन में देखने व कुछ खाने-पीने के लिए पूछने आ रहा था।

इसी बीच उसका सहकर्मी राकेश (25) भी गाड़ी के केबिन में चला गया। जोकि उसकी बेटी को बदनीयती से टच करने लगा। हालांकि उसे दो बार देख भी लिया था कि वह बेटी के हाथ पकड़ रहा है। कुछ देर बाद फिर से देखा तो आरोपी बच्ची की पहनी हुई पेंट को उतार कर उसके निजी अंगों से छेड़छाड़ कर रहा था। जिसके बाद उसे तुरंत मौके पर पकड़ा गया और पुलिस को शिकायत दी गई।

इस मामले को लेकर डीएसपी ने बताया कि 2 दिन पहले का मामला है पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static