27 साल बाद बेटी से रेप करने वाला पिता गिरफ्तार, राजस्थान से पकड़ा
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 02:26 PM (IST)
फरीदाबाद: फरीदाबाद में नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म के मामले में जेल जाने के बाद जमानत पर रिहा होकर फरार हुए आरोपी पिता को पुलिस ने 27 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को राजस्थान से पकड़ा गया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है
उसे सजा हो गई थी, मगर जमानत पर बाहर आकर वह साल 1998 से फरार चल रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ 1996 में भ मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके ऊपर अपनी 14 साल की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप था।