खनन माफिया का कारनामा, पहाड़ काटकर बनाई अवैध सड़क, चेकिंग टीम के आने से पहले ही फरार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 05:10 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : हरियाणा और राजस्थान के खनन माफिया अरावली पर्वत में जमकर खनन कर रहे हैं। आज हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, इंफोर्समेंट ब्यूरो, वन व खनन विभाग के अधिकारी की टीम ने यह सारा नजारा अपनी आंखों से देखा। जहां पर अब अरावली पर्वत को काटकर अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं ने 6 किलोमीटर की सड़क बना डाली। यह वसई मेव गांव नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका विधानसभा के अरावली पर्वत के बीच में है, जहां दोनों तरफ राजस्थान की सीमाएं लगती हैं खनन माफिया इसी का फायदा उठते हैं और जमकर अवैध रूप से खनन करते हैं।

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि जिला में अवैध खनन जैसी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभाग निरंतर मॉनिटरिंग करें और जो भी व्यक्ति इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए। दरअसल डीसी फिरोजपुर झिरका के गांव रवां स्थित अरावली पहाड़ पर अवैध खनन संबंधी गतिविधियों का निरीक्षण कर रहे थे। 

PunjabKesari

अधिकारियों को दिए हैं सख्त आदेश- डीसी

उन्होंने कहा कि अवैध खनन संबंधी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के लिए खनन, इंफोर्समेंट ब्यूरो व वन विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि अगर कहीं पर भी उनके संज्ञान में अवैध खनन संबंधी मामलों का पता चलता है तो वे तुरंत उनके खिलाफ त्वरित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि सभी संभावित रास्तों, सड़क मार्गों पर भी वाहनों की चेकिंग की जाए। इसके लिए स्थानीय निवासियों का भी सहयोग लिया जा सकता है। पुलिस द्वारा भी इन स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।  

अवैध खनन का किया जाएगा सर्व- डीसी

उन्होंने गत दिनों राजस्थान सीमा में गिराए गए पहाड़ के मौके का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गांव रवां के पास राजस्थान की सीमा से लगते अरावली पहाड़ के क्षेत्र में अवैध खनन की गतिविधियों की शिकायतें मिल रही हैं। इस क्षेत्र में अवैध खनन संबंधी गतिविधियों के लिए हरसेक से सर्वे करवाया जा रहा है, जिसकी तथ्यात्मक रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। इस दौरान हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, इंफोर्समेंट ब्यूरो, वन व खनन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। 

मौके से भागे खनन माफिया- SDM

फिरोजपुर झिरका SDM लक्ष्मी नारायण ने कहा कि झिरका के राजस्थान बॉर्डर से लगाते हुए गांव में अवैध रूप से माइनिंग की जा रही है, इसके अलावा वहां पर वन विभाग के पेड़ों को काटकर तथा पहाड़ को काटकर अवैध रूप से सड़क भी बना दी गई है। जिसका मौका निरीक्षण के लिए आज एक टीम चंडीगढ़ से भी पहुंची और जिले के डीसी के साथ वह भी पहाड़ी में पहुंचे, लेकिन खनन माफिया वहां से भाग गए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static