Fatehabad: थोड़ा सा डांटने पर घर छोड़कर भागी बच्ची, हरियाणा से राजस्थान पहुंची

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 03:24 PM (IST)

फतेहाबाद : आजकल के बच्चों को जरा सा क्या डांट दो वो गुस्सा ही हो जाते हैं तो कोई ठोस कदम उठा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के फतेहाबाद जिले से सामने आया जहां गांव एमपी रोही में परिजनों की छोटी सी डांट से नाराज 13 साल की बच्ची घर से चली गई। बच्ची के घर न आने से परिजनों ने उसे इधर-उधर ढूंढा। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने बच्ची को राजस्थान के गंगानगर से उसे बरामद किया।

जानकारी के मुताबिक गांव एमपी रोही की रहने वाली 13 वर्षीय बच्ची को परिजनों ने थोड़ा धमका दिया था। जिससे वह गुस्सा हो गई थी और घर से चली गई और गलती से गंगानगर चली गई। जब बच्ची घर वापस नहीं लौटी, तो परिवार अत्यंत चिंतित हो गया और उन्होंने तुरंत बडोपल पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। पुलिस ने कार्रवाई कर बच्ची को ढूंढ निकाला। 


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static