Haryana: सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 09:29 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, प्रदेश के कई राजकीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए डेस्क नहीं थी। जिसकी वजह से उन्हें टाट-पट्टी या फिर धरती पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती थी। छात्र-छात्राओं की इस समस्या को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले ही स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं और संसाधन मुहैया करवाने की कवायद में जुट गया है।

जानकारी के मुताबिक, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर डुअल डेस्क की डिमांड भेजने के निर्देश दिए गए हैं। ये ही नहीं निदेशालय की ओर से प्रोफार्मा भी भेजा गया है, जिसे टीचर्स को जिलावार भरकर भेजना होगा। इस  प्रोफार्मा में स्कूल और ब्लॉक का नाम, नौवीं से 12वीं तक रजिस्टर्ड छात्र और डुअल डेस्क की डिमांड कितनी है। यह जानकारी भरनी होगी। निदेशालय की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर प्रोफार्मा के आधार पर जानकारी तथ्यहीन मिली तो संबंधित स्कूल मुखिया के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

 
बता दें कि पिछले दिनों शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में कक्षा-कक्ष और संसाधनों का सत्यापन किया गया था। बाकायदा स्कूलों में चार दिवसीय सत्यापन प्रक्रिया भी चली थी। जिसमें शिक्षा निदेशालय और जिला स्तर के अधिकारियों ने स्कूलों में पहुंचकर सत्यापन किया गया था। स्कूलों में सुविधाओं और संसाधनों के सत्यापन की जिला स्तर से रिपोर्ट आगामी 5 मार्च तक निदेशालय पहुंचेगी। उससे पहले विभाग की ओर से छात्रों के बैठने के लिए डुअल डेस्क की रिपोर्ट भी मांगी है, ताकि नए शैक्षणिक सत्र से पहले स्कूलों में डुअल डेस्क मुहैया करवाए जा सके।

हालांकि, स्कूलों में सुविधाओं के भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया 1 मार्च तक चलेगी। जिला स्तर पर पहुंचने वाली रिपोर्ट के आधार पर 10 प्रतिशत स्कूलों का तकनीकी टीम निरीक्षण करेगी और उसके आधार पर रिपोर्ट तैयार करके 5 मार्च तक रिपोर्ट निदेशालय भिजवाई जाएगी।हरियाणा नौकरियां


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static