सरकार को पहले से तैयार रहना चाहिए था, लोग शांति बनाए रखें:हुड्डा

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2017 - 04:38 PM (IST)

पंचकूला:पंचकूला में हालात लगातार नियंत्रण से बाहर हो रहे हैं और इस बीच भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान आया है। हुड्डा ने कहा है कि पंचकूला में हालात बिगड़ रहे हैं और अगर हरियाणा सरकार पहले से तैयार रहती तो ये नौबत नहीं आती। हुड्डा ने कहा है कि फिलहाल सरकार पर वो ज्यादा टिप्पणी नहीं करेंगे और इस वक्त हालात सामान्य होना सबसे जरूरी है। हुड्डा ने लोगों से भी अपील की है कि वो शांति बनाए रखें और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं। साथ ही उन्होंने डेरा समर्थकों से भी अपने अपने घरों को लौटने की अपील की है और आगजनी की घटनाओं की निंदा की है। हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए और लोगों को ये बात समझनी चाहिए। हालांकि उन्होंने इन हालातों के लिए प्रदेश की खट्टर सरकार को जिम्मेदार भी बताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static