फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुलाने की तैयारी में हरियाणा सरकार, क्या बहुमत के लिए जुटा लिए आंकड़े?
punjabkesari.in Sunday, May 12, 2024 - 05:35 PM (IST)
हरियाणा डेस्क: हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों ने नायब सैनी की बीजेपी सरकार से समर्थन वापिस ले लिया और कांग्रेस को समर्थन देने के बाद से हरियाणा की सियासत में भूचाल आ गया है। वहीं सूत्रों से ये जानकारी भी सामने आ रही है कि सरकार फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुला सकती है।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दावा किया है कि हरियाणा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हो सकता है। उन्होंने कहा कि जेजेपी को इस मामले को नहीं उठाना चाहिए था, लेकिन अब उन्होंने उठा लिया है तो वो कटघरे में फंस गए हैं, जेजेपी के 6 विधायक हमारे संपर्क में हैं। मनोहर लाल ने इस बात का दावा किया कि कांग्रेस भी एकजुट नहीं है, 30 में से चार या पांच विधायक उनका समर्थन छोड़ सकते हैं। वहीं राज्यपाल ने कांग्रेस से 30 विधायकों के हस्ताक्षर मांगे हैं।
हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग 15 मई को बुलाई गई है। सरकार के इस फैसले को लेकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि उस बैठक में हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र को बुलाने के बारे में प्रदेश के राज्यपाल से सिफारिश को लेकर चर्चा की जाएगी, जिसमें संभवत: प्रदेश की 2 महीने पुरानी नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार विधानसभा में दूसरी बार अपना बहुमत साबित करने के लिए सदन में विश्वास प्रस्ताव ला सकती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)