Haryana का ''जुझारू'' मतदाता: फूल खिलाने के लिए मंडप छोड़ मतदान केंद्र पहुंचा दूल्हा, BJP ने VIDEO किया शेयर
punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2024 - 04:47 PM (IST)
हरियाणा डेस्क : आपने प्रेम रोग फिल्म का वो गाना तो जरूर सुना होगा 'भंवरे ने खिलाया फूल'। इस गाने की बोल असल जिंदगी में भी थोड़ी देखने को मिली है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक दूल्हे ने कमल का फूल खिलाने के लिए कुछ देर के लिए मंडप छोड़ दिया।
शादी की रस्मों से पहले अपना फर्ज निभाया
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) October 5, 2024
दूल्हे ने सबसे पहले कमल का बटन दबाया 🪷#Vote4BJP pic.twitter.com/3jAlcal42l
दरअसल बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है एक युवक दूल्हा के भेष में ही बीजेपी को वोट कर कमल खिलाने के लिए पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किए गए इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक दूल्हे के भेष में कमल खिलाने मतदान केंद्र पहुंचा और भाजपा के लिए वोट किया। भाजपा ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि दूल्हे ने शादी की रस्मों से पहले अपना फर्ज निभाया और कमल का बटन दबाया है। जब उनसे पूछा गया कि आपने किसे वोट किया है, इस पर दूल्हा ने कहा कि नायब सिंह सैनी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए उन्हें वोट किया है। वह हरियाणा में विकास करेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)