रेलवे स्‍टेशन बोर्ड पर समुद्र तल की ऊंचाई लिखे जाने की वजह जानकर सोच में पड़ जाएंगे आप

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 03:21 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): रेलवे स्टेशन पर बने प्लेटफॉर्म के दोनों छोर पर एक पीले रंग का बोर्ड लगा होता है जिसके उपर स्टेशन का नाम और समुद्र तल की ऊंचाई लिखी होती है। अपने जीवन लगभग सभी ने ट्रैन में सफर किया होगा, अगर आपने कभी गौर किया हो तो आपने देखा होगा की रेलवे स्टेशन पर एक पीले रंग का बोर्ड लगा होता है, जिसमेें स्टेशन का नाम और जरुरी चीज़े लिखी होती है।

रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री महेन्द्र ने बातया कि समुद्र तल की ऊंचाई को रेलवे स्टेशन के बोर्ड पर लिखा जाता है बोर्ड पर तो एमएसएल शार्ट में लिखा होता है जिसका मतलब होता है कि बल्लभगढ स्टेशन समुद्र तल से 198.27 मीटर उंचा है, इससे ड्राइवर और गार्ड को मदद मिलती है।

अगर बल्लभगढ रेलवे स्टेशन समुद्र तल से 198.27 मीटर उंचा है और आगे के स्टेशन पर ये उंचाई बढती या फिर कम होती है तो उस बीच ट्रेन की स्पीड को काम ज्यादा करने में ड्राइवर को मदद मिलती है। इसके अलावा ट्रेन के ऊपर लगे बिजली के तारों को एक सामान ऊंचाई देने में भी मदद मिलती है। जिससे बिजली के तार ट्रेन के तारों से हर समय टच होते रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static