सफलता की भूख ने दिलवाया मुकाम, अंजलि ने ज्यूडीशियल की परीक्षा के टॉप-10 में पाया स्थान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 01:22 PM (IST)

मडलौडा (राजेंद्र) : मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। कर्मवीरों के कर्म और गुणवान लोगों के गुण बचपन में ही झलकने लग जाते हैं। इसके अलावा कई बार सफलता का स्वाद चख लेने मात्र से ऐसा चस्का पड़ जाता है कि व्यक्ति किसी मुकाम को पा लेने को ही जीवन का ध्येय बना लेता है। कुछ ऐसा ही जिले के गांव जोशी की अंजलि के साथ भी हुआ।

एक बार सफलता की सीढ़ी पर पांव क्या रखा कि एक के बाद एक पड़ाव पार करते हुए अंतत: एक वर्ष पूर्व पंजाब ज्यूडीशिल में 9वां रैंक हासिल करने में कामयाब रही और फिर पंजाब में चल रही ट्रेनिंग के दौरान ही हरियाणा ज्यूडीशियल की परीक्षा में भी 9वां स्थान हासिल कर टॉप-10 में जगह बनाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को गति प्रदान की। परिणाम आने की सूचना मिलते ही गांव जोशी में खुशी की लहर दौड़ गई। माता कमलेश व पिता सुभाष ने बताया कि अंजलि बचपन से ही प्रत्येक कार्य में अव्वल रही है। शिक्षा के क्षेत्र में तो हर कदम पर नए आयाम स्थापित करते हुए सितम्बर 2018 में ज्यूडीशियल की परीक्षा में 9वां स्थान प्राप्त किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static