फैक्ट्री में काम करते समय करंट की चपेट में आया मजदूर, मौके पर ही तोड़ा दम

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 03:58 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): शहर के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट बी स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मूल रूप से मध्यप्रदेश के रहने वाले 27 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।  

बता दें कि मृतक अपने भाई और पिता के टिकरी बॉर्डर पर किराए के मकान में रहता था। उसने कुछ दिन पहले ही फैक्ट्री में काम शुरू किया था। वह कल शाम के समय फैक्ट्री में गोंद बनाने का काम कर रहा था। इस दौरान उसका हाथ मशीन के ड्रम से टच हो गया और वह करंट की चपेट में आ गया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

                      (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static