हवलदार बलजीत सिंह की शहादत को सलाम, आतंकी मुठभेड़ में हुआ शहीद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 07:15 PM (IST)

करनाल(केसी आर्य): करनाल के घरौंडा उपमंडल के गांव डिंगर माजरा का 50 राष्ट्रीय राईफल का हवलदार के पद पर तैनात 35 वर्षीय जवान बलजीत सिंह पुत्र किशनचंद श्रीनगर के पुलवामा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया। सैनिक बलजीत सिंह के शहीद होने के सुचना जैसे ही पैतृक गांव पहुंची तो गांव स्तभ्ध रह गया। प्राप्त जानकारी अनुसार हवलदार बलजीत सिंह इस समय श्रीनगर के पुलवामा में 50 राष्ट्रीय राईफल में तैनात था। गत रात्रि को 2:30 बजे उनकी सेना के जवानों को पुलावामा के पास तीन आतंकवादियों के घुसे होने की सुचना पहुंची थी।

PunjabKesari, martyr, salute, terrorist, encounter

बुधवार सुबह राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव डिंगर माजरा में अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद के पिता ने कहा उन्हें बेटे की शहादत पर गर्व है, वहीं पत्नी ने रोते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आतंकवादियों से बदला लेने की गुहार लगाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static