7 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे सक्षम यूनियन के सदस्यों ने खून से लिखा पत्र(VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Oct 30, 2018 - 12:09 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित ओबरॉय): हरियाणा सक्षम यूनियन के बैनर तले पिछले 7 दिनों से सक्षम की भूख हड़ताल जारी है। सक्षम की जिला स्पीकर सीमा ने बताया कि आज  हमने मजबूर होकर यह खून से भरा लेटर लिखा है और प्रशासन को सौंपा है। हम प्रशासन को यही जताना चाहते हैं कि हम वैसे भी पिछले 7 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं और मर रहे हैं।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी तरीके से हमारी सुध नहीं ले रही। न ही  प्रशासन का कोई भी अधिकारी हमारी सुध लेने यहां आया। हम युवा है देश को चलाने के लिए अभी हमारे कंधे मजबूत हैं। युवाओं के वोट के लिए तो सरकार हाथ जोड़कर सामने खड़ी हो जाती है। लेकिन जब उनके भविष्य की बात आती है तो सरकार हमारी तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखती। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static