बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूटे 2 लाख, बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर आए थे बदमाश
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 10:39 AM (IST)

रेवाड़ी : रेवाडी़ स्थित गढ़ी बोलनी रोड पर बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 2 लाख रुपए लूट लिए। वारदात के बाद बदमाश मौके से भाग गए। पुलिस के अलावा सीआईए की टीमें पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक जिले के सेक्टर-4 में भारत फाइनेंस कंपनी का ऑफिस खुला हुआ है। ऑफिस में रोहतक के जसिया का रहने वाला आनंद भी काम करता है। आनंद रात करीब साढ़े 9 बजे अपनी बाइक पर फाइनेंस के पैसे इकट्ठे कर वापस सेक्टर-4 ऑफिस जा रहा था। इसी दौरान गढ़ी बोलनी रोड पर बीएमजी एलीगेंट सिटी के पास पीछे से बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने रोक लिया। बदमाशों ने आनंद के हाथ से बैग छीन लिया, जिसमें 2 लाख रुपए से ज्यादा का कैश था। फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)