बदमाशों ने हथियार के बल पर युवक से लूटी बाइक, बचाव में आए युवक को भी धमकाया

punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 06:16 PM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले के नोहरा रोड पर बदमाशों ने हथियारों के बल पर बाइक लूट ली। जबकि एक अन्य युवक बाइक चालक के बचाव में आया था तो उसे भी बदमाशों ने डरा दिया और बाइक लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामली दर्ज कर लिया है। 

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह अर्जुन नगर का रहने वाला है। वह बिजली ठीक करने का काम करता है। 11 मई की रात को जब वह बिजली ठीक करके असंध रोड से होता हुआ नोहरा रोड पर पहुंचा। तभी एक युवक अचानक सामने आ गया। उसने बाइक रुकवाई और पीछे से एक युवक ने आकर पिस्तौल तान दी। इसके बाद उससे बाइक की चाबी छीन ली गई। वहीं गार्डन में काम करने वाला युवक राजू अंदर से यह सब होता देखकर आ गया, लेकिन आरोपियों ने उसे भी पिस्तौल दिखाई। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static