पोस्टमार्टम के दौरान फूड इंस्पेक्टर के बेटे की हत्या का हुआ खुलासा, इकलौता बेटा था मृतक आर्यन
punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 12:47 PM (IST)
कुरुक्षेत्र : फूड इंस्पेक्टर के इकलौते बेटे की देर रात सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान आर्यन निवासी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी उकलाना जिला हिसार के रूप में हुई। आर्यन पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ का बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था। शव के पोस्टमार्टम के दौरान सिर से गोली बरामद हुई तो हत्या का मामला उजागर हुआ। पुलिस ने पहले सड़क हादसे का मुकदमा दर्ज किया था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह फूड सप्लाई विभाग में इंस्पेक्ट है और ड्यूटी उकलाना मंडी में है। 11 सितंबर को बेटे आर्यन की बात हुई थी। उस समय आर्यन चंडीगढ़ में था। वीरवार- शुक्रवार रात दो बजे आर्यन के फोन से कॉल आई थी। बात करने वाले ने बताया कि बाइक से गिरने के कारण आर्यन को चोट लगी गई है, उसका कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके बाद अपने रिश्तेदार को आर्यन को देखने के लिए भेजा। रिश्तेदार ने फोन कर बताया कि आर्यन की हालत खराब है। इसके बाद वह परिवार के साथ अस्पताल पहुंचा तो आर्यन की मौत हो चुकी थी। पता चला कि प्रमोद ने उसके बेटे की बाइक में टक्कर मार दी और सिर में चोट लगने के कारण उसके बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने पिता के बयान के आधार पर प्रमोद के खिलाफ सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। सिर पर घाव देखकर फॉरेंसिक विशेषज्ञ चिकित्सक ने आशंका जाहिर की तो पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया तो सिर से गोली बरामद हुई। थाना लाडवा प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि जांच जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)