JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने PM मोदी का जताया आभार, बोले- किसान संगठनों की हुई बड़ी जीत

punjabkesari.in Friday, Nov 19, 2021 - 01:54 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): पीएम मोदी ने आज तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान किया है जिसके बाद राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। इसी कड़ी में जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला ने पीएम नरेंद्र मोदी और किसान संगठनों को बधाई दी है।  अजय चौटाला ने आज अपने सिरसा आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आज एक साहसिक फैसला किया है।  

अजय चौटाला ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के एलान से किसान संगठनों की आज बड़ी जीत हुई है। किसान संगठनों ने लंबे समय से संघर्ष किया है। उन्होंने किसान संगठनों द्वारा अभी भी दिल्ली बॉर्डर में जुटने के सवाल पर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के एलान के बाद जल्द ही तीनों कृषि कानून रद्द होंगे। उन्होंने कहा कि कल किसान सगठनों की एहम बैठक होगी जिसमे किसान संगठन बॉर्डर खाली करने पर फैसला ले सकते है।

चौटाला ने विपक्षी पार्टियों द्वारा देश के कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव तो इससे पहले भी कई राज्यों में हुए थे चुनावों का कोई मतलब नहीं है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static