व्यक्ति ने Facebook पर लाइव आकर किया खौफनाक काम, Viral हुआ वीडियो... 7 लोगों पर केस
punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 09:37 AM (IST)

हिसार/नारनौंद,: नारनौंद के रहने वाले नीरज कुमार (45) ने फेसबुक पर लाइव आकर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार शाम को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। परिजनों का आरोप है कि बीते चार दिनों से वे पड़ोसियों और दो पार्षदों के विवाद, मारपीट और धमकियों से परेशान थे। पुलिस ने बेटे के बयान पर 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नारनौंद थाना पुलिस ने मृतक के शव का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक के बेटे भूपेंद्र ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 7 अगस्त को उनकी गली में सीवर लाइन डालने के लिए गली खोदी गई थी, जिससे गली में कीचड़ जमा हो गया। उन्होंने पार्षद से रास्ता ठीक करने को कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इस पर नीरज खुद मिट्टी समतल करने लगा तो टेकराम ने एक अन्य पार्षद को बुला लिया। भूपेंद्र का आरोप है कि इस दौरान उसके पिता के साथ गाली-गलौज कर धमकी दी।
अगले दिन 8 अगस्त को सुबह उसका पिता खेत से लौट रहा था, तभी उनका पड़ोसी अनिल गली में मिट्टी डाल रहा था। रास्ता बंद होने पर उसके पिता ने बुग्गी हटाने को कहा। इसी दौरान अनिल व अन्य परिजन मौके पर आ गए। आरोप है कि सभी ने मिलकर उसके पिता को पकड़कर मारपीट की। इस दौरान उनके माथे पर डंडा लगा और एक आंख से दिखाई कम होने लगा। उसके पिता ने इसकी एमएलआर कटवा ली, लेकिन उसी दिन अनिल ने उनके खिलाफ शिकायत दे दी।
10 अगस्त को थाना नारनौंद में महिला जांच अधिकारी के सामने दोनों पक्ष बुलाए गए। बहस के दौरान अधिकारी ने पिता को बाहर बैठने को कहा था जिसके बाद वह घर आ गया था। भूपेंद्र ने बताया कि 11 अगस्त की सुबह 8.50 बजे उनके दोस्त संदीप ने फोन कर सूचना दी कि उसके पिता ने सल्फास खा लिया है। उनका पड़ोसी राकेश उन्हें तुरंत नारनौंद के नागरिक अस्पताल में लेकर गए, जहां से उन्हें हिसार रैफर कर दिया गया। नागरिक अस्पताल हिसार में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।