2 मंजिला मकान की छत गिरी: मलबे में दबने से मालिक की हुई मौत, मां करती रही बचाने की कोशिश पर...

punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 01:07 PM (IST)

नरवाना: डोहाना खेड़ा गांव में वीरवार को दो मंजिला मकान की छत गिर गई। इस दौरान मलबे में दबने से मकान मालिक 45 वर्षीय जंगीर उर्फ काला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया।


घटना की सूचना मिलते ही उचाना के एसडीएम दलजीत सिंह और नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे जंगीर को बाहर निकाला गया। जंगीर वीरवार दोपहर बाद अपने मकान के नीचे वाले कमरे में आराम कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें नींद आ गई। महज पांच मिनट में ही छत अचानक भरभराकर गिर गई और मलबे के नीचे दबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही मृतक की 60 वर्षीय मां राजपति भी मौके पर पहुंची। बेटे को निकालने के प्रयास में उनके हाथ पर ईंट गिरने से वह भी घायल हो गईं। मृतक के दो बेटे हैं जिनमें बड़ा बेटा अभि और छोटा बेटा कीमत है। जंगीर ही परिवार का एकमात्र सहारा था जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static