इस शहर में शुरु होगी अनोखी प्रतियोगिता, सबसे सुंदर पार्क वाले सेक्टर को मिलेगा 1 लाख रुपये का इनाम
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 04:06 PM (IST)
फरीदाबाद : शहर की हरियाली बढ़ाने और लोगों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए फरीदाबाद नगर निगम ने एक अनोखा अभियान शुरू किया है। रविवार को सेक्टर-14 के सेंट्रल पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को सर्दियों के फूलों के पौधे मुफ्त वितरित किए गए, ताकि अधिक से अधिक लोग घरों और पार्कों में हरियाली बढ़ाने में भागीदारी करें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल थे, जबकि नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा और मेयर प्रवीण जोशी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बताया गया कि शहर में तैयार किए गए 170 मिलियन पौधे फरीदाबाद को और अधिक हरा-भरा बनाने में मदद करेंगे। यह अभियान RWAs, पार्षदों और विभिन्न NGOs के सहयोग से चलाया जा रहा है, जिसके तहत हर पार्क, घर की बालकनी और आंगन में रंग-बिरंगे पौधे लगाने पर जोर दिया जा रहा है। उम्मीद है कि अगले एक महीने में शहर का हर हिस्सा फूलों से सजा नजर आएगा।
विजेता सेक्टर को दिया जाएगा पुरस्कार
इसके साथ ही शहर में पार्क प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा भी की गई। मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देश पर हर सेक्टर में पार्कों की सुंदरता और देखभाल के आधार पर मूल्यांकन होगा। जिस सेक्टर का पार्क सबसे बेहतर पाया जाएगा, उसे 1 लाख रुपये का पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिया जाएगा। प्रतियोगिता का विस्तृत स्वरूप जल्द जारी किया जाएगा।
फरीदाबाद में 500 सिटी फॉरेस्ट विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से 15 पहले ही तैयार किए जा चुके हैं। मेयर प्रवीण जोशी ने कहा कि यह अभियान केवल पौधे लगाने का नहीं, बल्कि उनकी नियमित देखभाल का संकल्प है। प्रदूषण से लड़ने में शहर की सामूहिक इच्छा शक्ति प्रशंसनीय है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)